Saifai: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, मां ने अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार
सैफई में मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक छात्र का शव फंखे से लटकता मिला है. छात्र की मां भी डॉक्टर है और उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर बेटे की हत्या के आरोप लगाए हैं.
UP News: सैफई (Saifai) आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में एमबीबीएस (MBBS Student) प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु (19) का हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. फरवरी में ही उसका एडमिशन कराया गया था. गोरखपुर (Gorakhpur) का रहने वाला छात्र रक्षाबंधन (Rakhsha Bandhan) मनाकर 17 अगस्त को हॉस्टल वापस लौटा था. हॉस्टल में एक छात्र राजीव श्रीवास्तव ने खाना खाने के लिए दरवाजा खटखटाया जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खोला तब आनन-फानन में छात्र ने पड़ोसी छात्रों को जानकारी दी जिसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को बुलाया गया. गार्ड और छात्रों ने जब दरवाजा तोड़ा तो हिमांशु पंखे पर चादर का फंदा बनाकर लटका हुआ था. उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
मां यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के सैफई स्थित शव गृह में रखवाया जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया और सीसीटीवी कैमरा चालू न होने पर भी आक्रोशित हो गए. पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची मृतक छात्र की मां जो खुद पेशे से डॉक्टर है, उन्होंने बेटे की संदिग्ध मौत को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने सीधे-सीधे बच्चे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा जो इंजेक्शन लगाने से भी डरता था वो भला फांसी कैसे लगा सकता है. कल सुबह भी बच्चे से व्हाट्सऐप से वीडियो कॉल हुई थी तब भी बहुत खुश था. इस दौरान मां सरिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई है.
पहले भी डॉक्टर और छात्रों की हुई है संदिग्ध मौत
हालांकि मृतक छात्र के साथियों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पड़ोसी छात्र मृतक छात्र का दरवाजा धक्का मारकर खोलते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखने से यही लगता है कि अंदर से कुंडी लगाकर आत्महत्या की गई है. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा होगा. हालांकि पिछले कई सालों से सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र और डॉक्टर्स की संदिग्ध मौत के कई मामले सामने आए हैं जिसके बाद कल की घटना के वक्त हॉस्टल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से विश्वविद्लाय प्रशासन सवालों के घेरे में है.
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में हुई हादसे की होगी जांच, पूर्व DGP के नेतृत्व में कमेटी गठित
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और वहां जाकर उनके परिजनों को सूचित किया गया. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. इसमें पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. अभी पोस्टमार्टम हो रहा उसके बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -