(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Etawah Crime News: सैफई मेडिकल कॉलेज हत्याकांड में पीड़िता के पिता ने किया बड़ा दावा, इस शख्स पर लगाए गंभीर आरोप
UP Crime News: सैफई में एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वही कॉलेज के छात्रों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस से मृतका के पिता से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Etawah Crime News: इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष की एएनएम की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पिछले 4 सालो से परेशान कर रहा था. छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया की पड़ोस के रहने वाला शादीशुदा महेंद्र नाम का लड़का सैफई मे पढ़ाई करने के बाद बेटी को परेशान कर पीछे पड़ा रहा. यह बात मेरी बेटी ने मुझ को बताई थी. लेकिन बदनामी के डर से किसी से नहीं कही सैफई मे पढ़ने के बाद भी उसे फोन कर परेशान करता और उस पर रिलेशनसिप मे आने का दबाब बना रहा था.
पुलिस ने हत्या मे शामिल मुख्य आरोपी और उसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या मे शामिल गाड़ी और हथियार भी बरामद कर लिया है पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश मे लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्यवाही की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि स्पष्ट हो पाएगी.
कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा
इटावा के सैफई यूनिवर्सिटी की प्रथम वर्ष की एएनएम छात्रा की बेरहमी से की गई. हत्या से सनसनी फेल गई छात्रा की हत्या के बाद सैफई मेडिकल कालेज के छात्रों ने हंगामा भी काटा आरोपी को गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग करने लगे बबाल खड़ा होता देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन और पुलिस के अधिकारियो के समझने पर छात्रों को समझाया कर हंगामा शांत कराया गया. इधर शव को पोस्टमार्टम देर रात कराया गया.
'कई दिनों से परेशान कर रहा था मेरी बेटी को'
पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव को औरैया जिले के कुदरकोट भेजा गया. जहाँ परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक महेंद्र पर बेटी को परेशान और हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया मेरी बेटी को आए दिन यह लड़का परेशान किया करता था. बेटी सैफई मे एएनएम मे पढ़ाई करने गई तब भी उसको फोन करता कई बार मना किया लेकिन नहीं मना. बदनामी के डर से मैंने किसी को यह बात नहीं बताई जिसका नतीजा यह हुआ कि मेरी बेटी आज नहीं रही.
पिता ने क्या बताया
मृतक बेटी के पिता ने बताया की 6 महीने से महेंद्र नाम का लड़का जो मेरा पड़ोसी ही है वह मेरी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था. सैफई में जाने के बाद भी वह उसे फोन कर के परेशान करता था. कल मेडिकल कॉलेज से ही फोन आया की आप की बेटी घर आई हुई है. जिस पर हमने कहा की नहीं और हम सैफई पहुँचे जहाँ उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियो से बात की और रोने लगा. यह देख एक साथ पढ़ने वाली उसकी एक साथी ने मुझे एक तरफ ले जाकर बताया की वह सुबह मुझे फोन दे गई थी और आप महेंद्र से बात कीजिए. महेंद्र को ही सब कुछ जानकारी है जिसके बाद मैं सीधा घर आया. घर आकर मे उसके घर पहुंचा तो फोन आया की यह फोटो देखिए यह तो आप की बेटी की है. फोटो देख मेरे हाथ पैर ढीले पड़ गए. मैंने पुलिस को तहरीर दी हम उचित कार्यवाही चाहते है.
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इटावा एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया मृतका की मां द्वारा नामजद अभियुक्त जो मृतका का पड़ोसी है जिसके द्वारा प्रेम सम्बन्ध में विफल होने के कारण यह घटना को अंजाम दिया गया है. नामजद मुख्य आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है जहाँ घटना में प्रयोग मे लाई गई वाहन को हिरासत मे ले लिया गया है. मुख्य अभियुक्त मृतका के ही गांव कुदरकोट जनपद औरैया का पड़ोसी है. फॉरेंसिक टीम द्वारा एकत्रित सभी साक्ष्यों के आधार पर फास्ट्रैक कोर्ट द्वारा कार्यवाही कराते हुए नामजद तथा अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध NSA की कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: पीएम मोदी के फैसले से गदगद हुए BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जताया आभार