Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की छात्रा का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. छात्रा का शव यूनिवर्सिटी से दूर वैदपुरा इलाक़े में सोनई पुल के पास से बरामद हुआ जिसके बाद छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने महेंद्र बाथम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.


खबर के मुताबिक मृतक छात्रा सैफई मेडिकल कॉलेज में एएनएम फ़र्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. बताया जा रहा है कि दोपहर में अपनी सहेली को मोबाइल फोन देकर कहीं गई थी. जिसके बाद उसका शव वैदपुरा में मदर डेरी के पास से खून से लथपथ मिला. छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं अभी इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है. 


गुस्साए छात्र धरने पर बैठे
इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. घटना से नाराज छात्र छात्र धरने पर बैठ गए और इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर दी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग करने लगे. छात्रों का हंगामा बढ़ते देख एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को किसी तरह समझाने की कोशिश की. 


इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा का शव मदर डेरी के पास बरामद हुआ है. सारे पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. अभी किसी बात की संभावना नहीं जताई जा सकती कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं लेकिन, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव लाकर फेंका गया है. छात्रा दोपहर में अपनी सहेली को मोबाइल फोन देकर गई थी. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. 


मृतक छात्रा औरैया की रहने वाली थी. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


इस मामले में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी पोस्ट किया. सोशल मीडिया साइट पर शिवपाल ने लिखा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बेटियों को सुरक्षा देने के मामले में बेशर्मी की हद तक भ्रष्ट व लापरवाह है.सैफई यूनिवर्सिटी में हुई छात्रा की मौत अत्यंत संवेदनशील है. कैंपस में महिला सुरक्षा की परिस्थितियों हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो.