Saifai News: नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सबकी गुजारिश, चाचा-भतीजा एक साथ मिलकर बढ़े आगे
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के जाने के बाद गम में डूबे सैफई वासियों और सपा-प्रसपा के लोगों ने कहा कि नेताजी के जाने के बाद जरूरत है कि चाचा भतीजे एक साथ मिलकर फिर से आगे बढ़े.
Saifai News: नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जाने के बाद गम में डूबे सैफई वासियों और सपा-प्रसपा के लोगों ने कहा कि नेताजी के जाने के बाद जरूरत है कि चाचा-भतीजे एक साथ मिलकर फिर से आगे बढ़े और नेताजी के सपनों को पूरा करने का काम करें हालांकि शिवपाल सिंह के प्रसपा के कार्यकर्ता ने माना कि भविष्य तो अखिलेश यादव का ही है लेकिन अखिलेश को थोड़ा बड़प्पन दिखाने की जरूरत है. वहीं सपा कार्यकर्ता को उम्मीद है कि चाचा का आशीर्वाद उनकी पार्टी पर बन जाएगा. वहीं मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव परिवार को एक करने के लिए अहम भूमिका निभाएगा.
'पहल अखिलेश यादव को करनी है'- आशीष पटेल
इसी के चलते सबसे पहले सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदयभान सिंह यादव ने कहा कि नेताजी के जाने के बाद उनकी क्षति की पूर्ति करना फिलहाल असंभव है. नेताजी के गम से उबरने के बाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेताजी की तरह बनने का काम करेंगे. निश्चय ही अखिलेश यादव के लिए नेताजी के पद चिन्हों पर चलने के लिए मुश्किल तो होगी. साथ ही आप सभी लोगों ने मान लिया है कि अखिलेश यादव में ही नेताजी की प्रतिमूर्ति दिखाई देती है. ऐसी संभावनाएं भी बहुत ज्यादा है कि आने वाले चुनाव में फिर से सब एक हो जाएंगे. राजनीतिक मतभेद जरूर है लेकिन आने वाले समय में यह भरपाई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा पूरी की जाएगी.
प्रसपा कार्यकर्ता अशीष पटेल ने कहा कि अब पहल अखिलेश यादव को करनी है जिस तरह नेताजी सभी को गले लगा लेते थे. उसी तरह अखिलेश यादव को भी पहल करनी है लेकिन प्रसपा कार्यकर्ता ने माना कि भविष्य तो अखिलेश यादव का ही है लेकिन उन्हें चाचा को सम्मान देना होगा. वह सम्मान कैसे देते हैं यह अखिलेश जी को फैसला लेना है. वैसे तो सुख-दुख में सब एक हैं लेकिन राजनीतिक तौर पर भी एक होना बेहद जरूरी है जिस तरह एक सीट पर समेट दिया था. हालांकि यह वक्त उस बात को कहने का नहीं है हमारी तो दिल की इच्छा है कि दोनों लोग एक हो जाएं लेकिन यह निर्णय दोनों ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेना है.
'अखिलेश यादव पूरी पार्टी को एक साथ लेकर चलने में सक्षम'
एक और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सचिन यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में पूरे गुण नेताजी के हैं. अखिलेश यादव पूरी पार्टी को एक साथ लेकर चलने में सक्षम है. आने वाले चुनाव में पूरी संभावना है कि दोनों ही लोग एक मंच पर फिर से दिखाई देंगे और चाचा शिवपाल सिंह का आशीर्वाद हमारी पार्टी समाजवादी पार्टी पर रहेगा. शिवपाल सिंह यादव का बहुत बड़ा दिल है. संरक्षक की भूमिका मे वो आएंगे और निश्चय ही हम सब को आशीर्वाद देंगे.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी