Mulayam Singh Yadav Death: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) भी मौके पर पहुंचे और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) से लिपट कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव  के साथ मज़बूती से खड़ा हूं.


अखिलेश को गले लगाकर यूं बंधाया ढांढस
दरअसल, सासंद वरुण गांधी (Varun Gandhi) मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे थे जहां पर अखिलेश यादव को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उनसे लिपटकर ढांढस बंधाने लगे. जिसके बाद ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अलविदा नेताजी! आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं. मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के के साथ मज़बूती से खड़ा हूं. उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है.


 


पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव 
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में हुआ. इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.


यह भी पढ़ें:-


Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक


Mulayam Yadav Last Rites Live: मेला ग्राउंड में नम आंखें, जिंदाबाद के नारे, नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब