Sainik School in Prayagraj: प्रयागराज को जल्द मिलेगी सैनिक स्कूल की सौगात, संगम नगरी में जोरों पर चल रही हैं तैयारियां
New Sainik School to be set up in Prayagraj: पिछले साल के बजट में देशभर में 100 नये सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की गई थी. इसी क्रम में प्रयागराज में इस बाबत जोरों पर तैयारियां चल रही हैं.
सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. प्रयागराज में सैनिक स्कूल खोलने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पिछले साल के बजट में सरकार ने देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की बात की थी. इसी क्रम में प्रयागराज में इस दिशा में काम शुरू भी हो गया है. इन स्कूलों के खुलने के बाद सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए होने वाली मारा-मारी में कुछ हद तक कमी आ जाएगी.
वर्तमान में देशभर में 33 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं. इन स्कूलों की संख्या बढ़ायी जाएगी और सरकार की योजना के मुताबिक 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. फिलहाल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज में सैनिक स्कूल खोलने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
पिछले साल मिली थी मंजूरी –
पिछले साल के बजट में केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और ये काम सैनिक स्कूल सोसाइटी के साथ मिलकर किया जाएगा.
ये भी जान लें कि नए सैनिक स्कूल पब्लिक-प्राइवेट मॉडल के आधार पर खोले जाएंगे. यानी प्राइवेट क्षेत्रों से भी लोग स्कूल खोलने की सभी योग्यताएएं लेकर इस काम को आगे बढ़ा सकते हैं.
क्या कहना है प्रशासन का –
प्रयागराज डिस्ट्रक्ट स्कूल इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स (DIoS) का कहना है कि वे सभी संस्थान या इनवेस्टर्स जो सैनिक स्कूल खोलने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – sainikschool.ncog.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस स्कीम के अंतर्गत सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, स्वायत्त स्कूल, रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा सीधे चलाए जा रहे स्कूल, सार्वजनिक क्षेत्र के स्कूल और निजी स्कूल आवेदन कर सकते हैं.
क्या है योजना –
योजना के मुताबिक 2022-23 सत्र में लगभग 5,000 छात्रों को सैनिक स्कूलों में रजिस्टर्ड किया जा सकता है. स्कूल कक्षा 6 से प्रवेश लेना शुरू कर देंगे. ये स्कूल देश भर में फैले किसी भी अन्य 33 सैनिक स्कूलों की तरह ही काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: