लखनऊ: अखिलेश यादव के श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान को चंदाजीवी कहे जाने से संत समाज में आक्रोश का उबाल नजर आ रहा है. संतों ने अखिलेश यादव को कड़ी नसीहत दी है. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने बयान देते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अभी भी आप होश में आ जाओ आप हमेशा 'बाबरजीवी' रहे हो.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चंदाजीवी वाले बयान पर अयोध्या के संतों में आक्रोश नजर आ रहा है. अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज में संतों ने अखिलेश यादव के बयान का विरोध किया है. वहीं महंत धर्मदास ने भी अखिलेश यादव के चंदाजीवी वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ना अखिलेश यादव ने ना उनके पिता ने राम मंदिर के लिए एक भी ईंट रखने का काम किया है.


क्या था अखिलेश यादव का बयान


गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं वह लगातार सरकार पर कृषि कानून को वापस लेने का दबाव भी बना रहे हैं. इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आंदोलन को लेकर दिये गये 'आंदोलनजीवी' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ''अब जो घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है''?


यह भी पढ़ें-


मौनी अमावस्या पर करीब एक करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे संगम में आस्था की डुबकी, माघ मेले में किए गए खास इंतजाम



कासगंज: हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल, बिकरू कांड से भी नहीं लिया सबक?