प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई का समर्थन संत समाज ने भी किया है। साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सभी देशवासियों से 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से समर्थन व सम्मान करने और घरों पर ही रहने की अपील की है।


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि यह लाकडाउन हेल्थ इमरजेंसी के तहत देशवासियों को बड़े खतरे से बचाने के लिए है, लिहाजा सभी को इसका कड़ाई से पालन करना चाहिए। इसी में हमारी खुद की और समूचे देश की भलाई है।


महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक नवरात्र में लोगों को घर पर ही पूजा करनी चाहिए और देवी मां से कोरोना वायरस के प्रकोप से जल्द से जल्द निजात दिलाने की प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने सभी 13 अखाड़ों से जुड़े साधु सन्यासियों से भी मठों, मंदिरों व आश्रमों में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील की है।