हरिद्वार: कुंभ नगरी हरिद्वार में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और पूरी कुंभ नगरी साधु संतों से सराबोर है. साधु-संतों के भी ऐसे रूप देखने को मिल रहे हैं जिनके दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इन बाबा ने पिछले 20 सालों से न तो बाल कटाए हैं और ना ही दाढ़ी बनाई है. इसके चलते उनके बालों की लंबाई करीब 6 फीट से ज्यादा हो गई है. कुंभ के दौरान यह बाबा श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं.
तपस्या में लीन रहते हुये बढ़ गई दाढ़ी
अपनी जटाओं और दाढ़ी से तमाम श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. जूना अखाड़े की छावनी में ठहरे जटाओं वाले बाबा का असली नाम मुकेश गिरी है. जो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और फिलहाल ऋषिकेश के नीलकंठ में गुफाओं में रहते हैं और यहीं तपस्या में लीन रहते हैं. महंत मुकेश गिरी बताते हैं कि वह अब तक देश भर के 15 से 20 कुंभ कर चुके हैं और हर कुंड में स्नान करते हैं. वह कहते हैं कि, जब से वह तपस्या में लीन हुए हैं, तभी से उन्होंने अपनी जटाओं को रोकना शुरू कर दिया था और तभी से दाढ़ी भी रोक रहे हैं.
9 फीट तक लंबे हो गये थे बाल
हालांकि वह यह भी कह रहे हैं कि उनकी दाढ़ी कई बार टूट चुकी है और बाल भी 9 फीट तक लंबे हो गए थे जो टूट कर अब 6 फीट के ही बचे हैं. महंत मुकेश गिरी जूना अखाड़े की छावनी में हैं और तमाम लोग उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें.