उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी से मिले मंत्री गणेश जोशी, कहा- मसूरी में बनेगा सैन्य धाम
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी में 50 एकड़ जमीन पर सैन्य धाम बनाया जाएगा.
नई दिल्ली. उत्तराखंड चार धामों के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यहां पांचवा धाम बनने जा रहा है. राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाए जाने का ऐलान किया है. गणेश जोशी ने कहा कि ये सैन्य धाम मसूरी में बनेगा. इसके बनने के बाद प्रदेश में पांच धाम हो जाएंगे.
50 बीघा जमीन पर बनेगा सैन्य स्मारक मंत्री ने आगे कहा कि 13 अप्रैल से उत्तराखंड के सभी शहीदों के घर तक सरकार जाएगी और शहीदों के घर की मिट्टी इकट्ठी की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहीदों के घरवालों का सम्मान होगा. साथ ही उनको प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. उत्तराखंड के सभी सैनिकों के डाटा को भी एकत्रित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मसूरी विधनसभा में 50 बीघा में सैन्य स्मारक बनेगा जिसका शिलान्यास रक्षा मंत्री या गृह मंत्री करेंगे. उत्तराखंड में अभी चार धाम है, लेकिन सैन्य धाम बनने के बाद पांच धाम हो जाएंगे.
आज नई दिल्ली में मा0 राज्यसभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी श्री @dushyanttgautam जी से मुलाकात की। मा0 प्रभारी जी द्वारा दिये गये स्नेह एवं सम्मान के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हॅू। pic.twitter.com/4yzmmchM9T
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) March 24, 2021
दुष्यंत गौतम से मिले कैबिनेट मंत्री उधर, गणेश जोशी ने दिल्ली में उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात भी की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास को लेकर बातचीत की है. गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के पर्यटन को पिछले वर्ष काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इस वर्ष उम्मीद है पर्यटन अच्छा होगा और पर्यटक आएंगे. बता दें कि दुष्यंत गौतम गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पा जा रहे है. वह सल्ट विधानसभा में बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन मंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: