(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sakat Chauth 2023 Moon Time: आज रखा जाएगा सकट चतुर्थी का व्रत, जानिए- चंद्रोदय का समय और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2023 Moon Time: इस साल 10 जनवरी यानी मंगलवार को सकट चतुर्थी (Sakat Chauth) का व्रत रखा जाएगा. सकट चौथ में पूजा के लिए हम शुभ मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं.
Sakat Chauth 2023 Moon Time: हर साल माघ (Magha) माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार यूपी समेत अन्य राज्यों में 10 जनवरी यानी मंगलवार को सकट चतुर्थी (Sakat Chauth) का व्रत में रखा गया है. सकट चौथ को तिलकुटा चौथ, तिल चतुर्थी और माघी चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन मिट्टी से गौरी-गणेश (Gauri Ganesh) बनाकर उनकी पूजा करने का विधान है. इसके अलावा इस दिन चंद्रमा की पूजा करने और उन्हें अर्घ्य देने का भी बड़ा महत्व है.
मान्यता है कि सकट चतुर्थी पर ऐसा करने से भक्तों के सारे संकट दूर होते हैं. उनकी हर मुराद पूरी होती है. सकट चौथ व्रत पर भद्रा का साया रहेगा. पंचांग के अनुसार 10 जनवरी को प्रातः काल सात बजकर 15 मिनट से भद्रा शुरू हो गया है जो कि दोपहर बाद 12:09 बजे तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में भद्रा काल को अशुभ सूचक माना जाता है. इसलिए भद्रा काल में कोई भी शुभ काम और पूजा-पाठ नहीं किए जाते हैं. इसलिए व्रतधारियों को चाहिए कि वे सकट चौथ की पूजा भद्रा काल समाप्त होने के बाद करें. इस दिन पूजा-पाठ के बाद रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.
सकट चौथ 2023 तिथि और मुहूर्त
सकट चौथ तिथि: 10 जनवरी, 2023, मंगलवार
माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि आरंभ: मंगलवार 10 जनवरी 2023, दोपहर 12:09 से
माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त: बुधवार 11 जनवरी 2023, दोपहर 02:31 तक
चंद्रोदय समय: 10 जनवरी, रात्रि 8:50 मिनट
शाम में पूजा के लिए मुहूर्त : 10 जनवरी, संध्या 05:49 - 06:16 तक
Varanasi Tent City: टेंट सिटी पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, संचालन की अनुमति पर रखी नई मांग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.