Jack Dorsey: ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों पर साक्षी महाराज का पलटवार, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
Sakshi Maharaj on Jack Dorsey: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि जब लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं होता है तो वो बिना सिर पैर की बातें करने लगते हैं. मोदी जी का दिल बहुत बड़ा है.
![Jack Dorsey: ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों पर साक्षी महाराज का पलटवार, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात Sakshi Maharaj hit back at former Twitter CEO jack dorsey allegations on indian government ann Jack Dorsey: ट्विटर के पूर्व सीईओ के आरोपों पर साक्षी महाराज का पलटवार, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/7b4bf834c29fa75351375d27fedd328e1686727107518275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Ex-CEO Jack Dorsey: भाजपा सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) मांगलवार को लाभार्थी सम्मलेन में शिरकत करने उन्नाव (Unnao) पहुंचे, जहां उन्होंने ट्विटर (Twitter) के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के खुलासे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी सांसद ने कहा कि जब किसी के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है तो लोग बिना सिर पैर की बातें करते हैं. मोदी जी (Narendra Modi) का दिल बहुत बड़ा है इसलिए हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में उनका सम्मान हो रहा है. मोदी जी इतने बड़े विचार के हैं, ये छोटी सी बात की है.
साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने डोर्सी के बयान का समर्थन किया है और कहा कि वैश्विक स्तर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के इतने बड़े मंच पर जब दबाव डाला जा सकता है, तो देश की मीडिया का क्या हाल होगा. दुनिया भर में देश की छवि खराब करने वाली भाजपा को अब देश से माफी मांगनी चाहिए. साक्षी महाराज ने इन आरोपों के जवाब में कहा, 'चोर-चोर मौसेरे भाई हैं, जैसे बिना पानी के मछली तड़पती है ऐसे ही समूचा विपक्ष सत्ता के बिना तड़प रहा है.' वही योग दिवस पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, 'हमें लगता है उनके दिमाग का इलाज कराने की जरूरत है'
जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए ये आरोप
आपको बता दें कि इन दिनों ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने अपने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के वक्त भारत सरकार ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर दबाव बनाया था. जिसमें किसान आंदोलन को कवर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा गया था और कहना नहीं मानने की सूरत में भारत सरकार की ओर से ट्विटर को बंद करने और कर्मचारियों के घरों पर छापे मारने की धमकियां दी गई थीं. इस बयान के बाद विरोधी दल बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)