Unnao News: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले उन्नाव के भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने मायावती के संविधान वाले बयान को लेकर मायावती और विपक्ष पर तंज कसा है. साक्षी महाराज ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा है कि विपक्ष इस समय खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे के समान है. वह जब कुछ नहीं कर पाते हैं तो सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फर्जी तरीके से घेरने की कोशिश करते हैं.


आज बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने किसान दिवस के अवसर पर सपा और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा समय में चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, कोई भी संविधान का पालन नहीं कर रही है. ऐसे में इन लोगों को संविधान दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, इसी बयान पर आज उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे इसके अलावा कुछ भी नहीं रह गया. 


'कानून वापसी के बाद विपक्ष ने किसानों से आंदोलन वापस लेने के लिए नहीं कहा' 


साक्षी महाराज ने कहा कि विभिन्न तरीके से योगी और मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया जाता है. कृषि कानून को लेकर विपक्ष विरोध में था. लेकिन जब कानून वापस ले लिए तो एक भी विपक्ष के व्यक्ति ने राकेश टिकैत और अन्य किसानों से नहीं कहा कि वह अपना आंदोलन वापस ले लो. इन लोगों का मकसद ना किसानों से है और ना देश से है. उनका रास्ता कहीं और ही जा रहे है. इसलिए ऐसे लोगों के सवालों का जवाब सही नहीं है.


ये भी पढ़ें :-


Prayagraj: दलित परिवार के चार लोगों की हुई नृशंस हत्या, प्रियंका गांधी ने परिवार से मिलकर साझा किया दर्द


UP Election 2022: गठबंधन के फॉर्मूले से सत्ता पाने की कवायद में जुटे अखिलेश यादव, यहां समझिए समीकरण