Maha kumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन से पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दावा किया था कि कार्यक्रम वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है. अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ बीच में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया. सनातन बोर्ड बनना चाहिए और वक्फ बोर्ड समाप्त होना चाहिए. ये ऋषियों की परंपरा का देश है.
समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कुंभ के आयोजन की जिम्मेदारी आजम खान को सौंपने जाने का जिक्र करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश ने उसे कमान सौंपी थी जिसे गंगा की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. सनातन की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. उसका नतीजा क्या हुआ 70 लोग मर गए थे क्या यही तुम्हारी व्यवस्था थी?
मौजूदा व्यवस्था की तारीफ करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि आज योगी जी के समय में ऐसी व्यवस्था है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. अन्नू पन्नू जैसे कितने धमकी देते हैं किसी की हिम्मत नहीं हुई.
योगी के मंत्री ने चंद्रशेखर आजाद की कौआ से की तुलना, महाकुंभ पर दिया था विवादित बयान