UP News: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. एक बार फिर वह अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. साक्षी महाराज ने इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'पागल' बता दिया है. जिसके चलते कई कांग्रेसी नेता उनके विरोध में उतर गए हैं. साक्षी महाराज ने सदन में राहुल के दिए गए बयान पर उन्हें पागल बताया है.


दरअसल, पीड़ी नगर कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान साक्षी महाराज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आक्रामक नजर आए. इस दौरान लोकसभा में राहुल गांधी की ओर से मणिपुर पर दिए गए 'भारत मां की हत्या' वाले बयान पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी का स्थान पागलखाने में होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरा विपक्ष बौखलाया हुआ है, यहीं कारण है लोकसभा का मानसून सत्र ठीक से नहीं चलने दिया.


कांग्रेस पर जमकर बरसे साक्षी महाराज


'भारत मां की हत्या' वाले बयान पर साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 'इस देश की हत्या उस दिन हुई थी, जिस दिन देश के तीन टुकड़े कांग्रेस ने कराए थे.' उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में जिस तरह से मणिपुर पर उत्तर दिया हर कोई अवाक रह गया था. अमित शाह के उत्तर देने के बाद कुछ कहना शेष नहीं रह जाता है. इसके बाद उन्होंने विपक्ष को किसान विरोधी बताते हुए कहा 'विपक्ष ना किसान का हितैषी है न देश का हितैषी है, विपक्ष केवल राजनीति करना चाहता है.'


देश का विकास कर रहे पीएम मोदी- साक्षी महाराज


कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि 'कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और परिवारवाद वाली राजनीति के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने टिक नहीं पा रही है. इस देश ने कांग्रेस को नकार दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें-


UP News: सीएम योगी समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का 'गोल्डन टिक' हटा, जानें एक्स ने क्यों लिया ये एक्शन