उन्नाव, एबीपी गंगा। लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने आज आजम खान पर निशाना साधा है। साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग से आजम खान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही, कहा कि अखिलेश यादव को भी तत्काल आजम खान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम समाज से आजम खान को इस्लाम से खारिज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत देश में स्त्री का सम्मान सर्वोपरि है।


दरअसल, आजम खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी चौतरफा निंदा की गई। वहीं, चुनाव आयोग ने भी कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के लिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी।



इस बीच साक्षी महाराज मीडिया पर भी भड़कते दिखे। उन्होंने अपने कटे-छटे वोट नहीं चाहिए के बयान पर उल्टे मीडिया पर बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मीडिया बिना पैकेज के एक लाइन नहीं चलाती है। साक्षी ने ना कभी किसी को पैकेज दिया है और ना ही दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रतिनिधियों की जमानत जब्त कर बड़े अंतर से जीत हासिल करने का दावा किया है।