Sakshi Maharaj on PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन देशों के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे चरण में रविवार 21 मई को जब प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (James Marape) ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी जैसे ही अपने प्लेन से उतरकर नीचे पहुंचे पीएम जेम्स मारपे ने सम्मान के तौर पर प्रधानमंत्री के पैर छुए, जिसे लेकर अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है.
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे द्वारा पीएम मोदी के पैर छुए जाने पर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "भारत के लिए इससे बड़ा सम्मान कुछ और नहीं सकता है. जैसे पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं. उन्होंने कहा कि ये मोदी जी के चरण नहीं, ये भारत माता के चरण हैं...भारत माता के चरण है."
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए पैर
दरअसल, भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे थे. उनसे पहले आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यहां पर नहीं गए. इस देश में मान्यता है कि सूर्य ढलने के बाद यहां पर किसी भी नेता का औपचारिक तौर पर स्वागत नहीं किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां पहुंचे तो सूर्य ढल चुका था बावजूद इसके पीएम जेम्स न सिर्फ एयरपोर्ट पर पहुंचे बल्कि सारी परंपराओं को तोड़ते हुए पीएम मोदी का भव्य स्वागत भी किया.
पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उनका वकील बनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आप हमारे लिए एक वकील जैसा किरदार निभाएं. आप अक्सर उन बैठकों में बैठते हैं जहां छोटे उभरते देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के अधिकारों के लिए आवाज़ उठाते हैं. आज हमारे नेताओं के पास आपसे बात करने का मौका है. मैं चाहता हूं आप उन्हें सुनने के लिए समय निकालें. उम्मीद करता हूं कि भारत और प्रशांत के संबंध और मजबूत होंगे."
ये भी पढ़ें- Rampur News: रामपुर में CBSE की टॉपर सुनैना बनीं एक दिन की विधायक, दिनभर किए ये सारे काम, देखें वीडियो