Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं यूपी में अमेठी और रायबरेली सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी कि कांग्रेस यहां से किसे उम्मीदवार बनाएगी. वहीं शुक्रवार सुबह राहुल गांधी का नाम रायबरेली और अमेठी से के एल शर्मा के नाम के ऐलान के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई. उन्नाव के सांसद भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने राहुल गांधी के रायबरेली चुनाव लड़ने पर बयान दिया है साक्षी महाराज ने कहा है कि राहुल गांधी अमेठी में बुरी तरह से हारे थे रायबरेली की जनता समझदार है बुरी तरह हरा कर भेजेगी.


साक्षी महाराज ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के रायबरेली में चुनाव लड़ने पर साक्षी महाराज ने कहा है कि राहुल अमेठी 2019 बुरी तरह से हारे थे हारे नही बल्कि भाग गए थे  सोनिया गांधी ने रायबरेली में पहले ही हार स्वीकार लिया इसलिए लड़ने का इरादा छोड़ दिया और राज्यसभा चली गई बड़ी मुश्किल से इज्जत बचाने के लिए अपने साहबजादे को मैदान में उतारा है.


'कांग्रेस के पास राहुल गांधी से बड़ा कोई चेहरा नहीं'
साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि रायबरेली की जनता बहुत समझदार हो चुकी है राहुल गांधी को इस चुनाव में बुरी तरह हराकर भेजेगी. कांग्रेस के पास राहुल गांधी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है. यह परिवारवादी पार्टी है, यहीं आकर सिमट जाती है. राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी हिंदुस्तान में कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता. हमारे लिए सौभाग्य है कि राहुल गांधी जब भी कुछ बचकानी हरकत करते है बोलते है तो उनका वोट घटता है हमारा वोट बढ़ता है. कम से कम इस चुनाव में लोगो को उनका नाटक देखने को मिलेगा लोगो का अच्छा सा मनोरंजन होगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'डरो मत..अमेठी में लड़ो मत!' कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर RLD ने कसा तंज