बरेली, एबीपी गंगा। प्रेम विवाह करके लाइम लाइट में आईं बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा समाजवादी पार्टी से जुड़ने जा रही हैं. साक्षी के इस फैसले से बरेली की राजनीतिक पार्टियो में हड़कंप मच गया है. साक्षी मिश्रा और अजितेश ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के लिए अखलेश यादव को पत्र लिख कर समय मांगा है और सपा के साथ जुड़कर सोशल वर्किंग करना चाह रही हैं.


साक्षी मिश्रा यह सोशल वर्किंग कहीं और से नही बल्कि अपने पिता पप्पू भरतौल की विधानसभा बिथरी चैनपुर से करना चाह रही हैं. साक्षी मिश्रा ने अपने पिता को राजनीति गुरु बताया है. वह शादी से पहले ही अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहती थी. मगर अजितेश के साथ प्रेम विवाह कर उनका कैरियर बदल गया. हालांकि, अब वह दोबारा राजनीति में सक्रिय होना चाहती हैं. जिसके लिए उन्होंने युवा और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखलेश यादव पर भरोसा जताया है.


वहीं, साक्षी का कहना है कि वह भाजपा के कार्यो से संतुष्ट नहीं हैं. विकास कार्य सिर्फ अखलेश यादव ने कराये हैं. साक्षी मिश्रा ने अपने पिता के कार्यों का आंकलन सौ फीसदी नहीं बल्कि 500 फीसदी बताया है. अपने पिता की तारीफ करते हुए साक्षी ने कहा है कि उसके पिता लगातार अपने क्षेत्र के लोगो मे दिलो जान से लगे रहते हैं. साक्षी ने कहा कि अखिलेश यादव हर घड़ी अपने लोगों के साथ खड़े रहते हैं.


वहीं, साक्षी मिश्रा ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी उन पर भरोसा करते हुए टिकट देगी तो वह उस पर चुनाव लड़ेंगी. फिलहाल साक्षी मिश्रा सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर सोशल वर्किंग करना चाहती हैं. साक्षी मिश्रा ने प्रेम विवाह के बाद अपने पिता के खिलाफ जमकर जंग लड़ी थी. घर से भागकर अपने पिता के खिलाफ मीडिया में बयानबाजी करके पिता का सर समाज के सामने नीचा किया था. वहीं, साक्षी के सामाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद एक बार फिर अपने पिता के खिलाफ खड़े होने के कयास बरेली के सोशल मीडिया में घूमने लगे हैं. उसके इस राजनीतिक सफर में उसका पति अजितेश भी कंधे से कंधा मिलाकर उसके साथ खड़ा है.


ये भी पढ़ेंः


सीएम योगी बोले- टॉप-10 अपराधियों पर चले कानून का डंडा, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की भी हो पहचान

बरेली BJP विधायक की बेटी साक्षी से भागकर शादी करने वाला अजितेश गिरफ्तार, जानिए- इस बार क्या किया ?