UP Elections 2022: यूपी के बलिया में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा है कि अयोध्या, काशी और अब मथुरा की बारी है. यह भारतीय जनता पार्टी के लिए आस्था ,धर्म और मूल उत्पति से जुड़ा हुआ मुद्दा है. अयोध्या का फैसला हो चुका है, काशी का निर्माण जोरों पर चल रहा है और अब मथुरा की बारी है. यही नहीं, बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कह दिया कि जो लोग कभी मन्दिरों में नहीं जाते थे और जनेऊ का अर्थ नहीं जानते थे वही लोग अब कुर्ते के ऊपर से जनेऊ पहन कर मंदिर मंदिर दौड़ कर टीका लगवा रहे है.
यूपी के बलिया जनपद के बेल्थरारोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद ने मीडिया से बातचीत में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष की आदत है, और वह आज से ही नहीं बहुत पहले से है लेकिन बीजेपी का पहले से ही यही रहा है कि हमारे काशी, मथुरा और अयोध्या आस्था का प्रश्न है. हमारी मूल उत्पत्ति वहीं से है और हम भगवान आराध्य देव जिनकी पूजा करते हैं जिनको सर्वस्व मानते हैं इन तीन स्थानों से उनका उनके जन्म स्थल से जुड़ा हुआ मुद्दा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या का फैसला हो गया है, काशी विश्वनाथ का निर्माण जोरों से जारी है और अब मथुरा की बारी है.
सांसद कुशवाहा ने मीडिया के सवालों के जवाब में विपक्ष को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग सभी मंदिरों में नहीं जाते थे और जनेऊ का अर्थ नहीं समझते थे वह लोग भी अब कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनते हैं और मंदिर मंदिर दौड़कर टीका लगवा रहे हैं. यह हिंदुओं के उपदेश की अंदर की एक ताकत है जो उनको मजबूर कर रही है कि अगर हमारे धर्म की अवहेलना करोगे तो हम तुम्हारे ऊपर विश्वास नहीं करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि सपा के लोग मुस्लिम तुष्टीकरण पर राजनीति करते रहे हैं. खासकर के मुसलमानों को बरगलाना है.
यह भी पढ़ें