काशीपुर, एबीपी गंगा। काशीपुर में अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल शॉप में कार्यरत सेल्स गर्ल की दिनदहाड़े हत्या कर दी। मामला शहर के गिरीताल क्षेत्र का है जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान के मालिक के अनुसार डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल भी गायब हैं। घटना के वक्त शॉप में सेल्स गर्ल अकेली थी। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस के आला अफसर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात को लेकर जानकारी ली।


गिरीताल रोड पर मनीष चावला का भूमिका इंटरप्राइजेज नाम से मोबाइल का शो रूम है। घटना दोपहर लगभग एक बजे के आसपास की है। हत्या का पता तब चला जब दुकान स्वामी मनीष चावला दुकान पर पहुंचे। दरअसल, मनीष चावला के अनुसार वह दुकान पर नहीं थे। सेल्स गर्ल पिंकी रावत जो कि मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट की रहने वाली है, वर्तमान में वह काशीपुर में स्टेडियम के निकट किराये के मकान में रह रही है।


दुकान स्वामी मनीष के अनुसार शुक्रवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे पिंकी का उनके पास फोन आया कि पावर बैंक का रेट क्या है। जिस पर मनीष ने स्वयं दुकान पर आने की बात कही। जिस वक्त फोन आया मनीष आईटीआई थाने के आसपास थे। फोन आने के कुछ देर बाद ही मनीष दुकान पर पहुंचे तो सेल्स गर्ल की लाश देखकर पुलिस को सूचित किया। सेल्स गर्ल का शव दुकान के अंदर स्टोर रूम में पाया गया। जबकि खून के छींटे काउंटर व फर्श पर भी गिरे थे।


अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र के अनुसार पुलिस इस घटना में हर पहलू से जांच में जुटी है। हालांकि प्रथम दृष्टया यह लूट की वारदात दिखाई दे रही है। लेकिन पुलिस इस मामले में कई एंगल से तहकीकात कर रही है। युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



पुलिस ने आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की है लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी। अभी यह भी पता नहीं लग पाया है कि हत्यारे कितनी संख्या में थे। खास बात यह है कि शॉप के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं था। सीसीटीवी कैमरा होता तो वारदात को अंजाम देने वाले का सुराग लग सकता था।


दुकान स्वामी मनीष चावला मूलरूप से गाजियाबाद निवासी हैं। 15 वर्ष पूर्व ही काशीपुर शिफ्ट हुए हैं। यहां उनका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है। मोबाइल शोरूम डेढ़ वर्ष पूर्व ही शुरू किया है। मृतका तीन माह से मोबाइल शॉप में कार्यरत थी। घटना के बाद से ही काशीपुर में दहशत का माहौल है।