Moradabad Loot Case: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस को मुठभेड़ (Encounter) के बाद सफलता मिली है. 16 सिंतबर को सेल्स टैक्स विभाग के स्टेनो से 4 लाख रुपए की लूट हुई थी. कांठ थाना इलाके के ऊमरी कस्बे में बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम देकर लुटेरे भाग गए थे. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बीती रात पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सर्विलांस के जरिए पुलिस लूटकांड का खुलासा करने में जुटी हुई थी. लुटेरे की पहचान फरमान पुत्र नजाकत के तौर पर हुई है.
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
फरमान पांव में गोली लगने से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद टीम घायल फरमान का इलाज कराने अस्पताल ले गई. लुटेरे फरमान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ. सिपाही के हाथ में चोट आई है. इलाज के लिए कांठ के सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश और लुटेरे दोनों की हालत खतरे से बाहर बतई जा रही है. मुठभेड़ के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है. लूटकांड की घटना के अन्य आरोपी फरार हैं.
स्टेनो से लूटकांड का आरोपी अरेस्ट
एसएसपी ने उम्मीद जताई कि फरार लुटेरे भी जल्द हवालात के पीछे होंगे. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक, 80 हजार रुपए और तमंचे बरामद किया है. बता दें कि पीड़ित स्टेनो अमरोहा सेल्स टैक्स विभाग में तैनात है. 6 दिन पहले लुटेरे गन प्वाइंट पर चार लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने टीम का गठन किया था. तफ्तीश के दौरान सर्विलांस की मदद ली गई. बीती रात फरमान की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. आत्मरक्षा में चलाई गई गोली से फरमान घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी से बाकी साथियों का पता करने में जुटी है.
UP News: सोनभद्र में बैंक क्लर्क ने लोन के बदले मांगी रिश्वत, सीबीआई ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार