(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्ज के दबाव में सेल्समैन ने जहर खाकर दी जान, पेमेंट का लगातार दबाव बना रहे थे डीलर
लॉकडाउन के चलते संजीव का काम हल्का हो गया था. वो लगातार कर्ज में फंसता जा रहा था, आखिरकार उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने का फैसला ले लिया.
बरेली: कोरोना काल मे बहुत सारे लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. किसी की कोरोना से जान चली गई तो किसी ने व्यापार में नुकसान होने पर जान दे दी, तो किसी ने कर्ज अधिक होने की वजह से मौत को गले लगा लिया. ऐसा ही एक मामला यूपी के बरेली का है, जहां एक सेल्समैन ने कर्ज न चुका पाने की वजह से अपनी जान दे दी.
कर्ज चुकाने का दबाव था
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी संजीव सेल्समैनी करते थे, जिस कारण बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील और अविनाश का लगभग एक लाख रुपये का उधार था. कुछ दिनों पूर्व भाई से भी बीस हजार रुपये उधार लिए थे. जिस कारण बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर ने उन पर पेमेंट करने का दबाब मना रहे थे. लॉक डाउन की वजह से काम हल्का चल रहा था जिस कारण वो कर्ज नहीं चुका पा रहा था. कर्ज के बोझ तले संजीव जब बहुत परेशान हो गए और उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो उन्होंने जहर खाकर जान दे दी.
पत्नी और तीन बच्चों का बड़ा परिवार
संजीव अपने पीछे अपनी पत्नी सोनी शर्मा और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. संजीव का बड़ा पुत्र ध्रुव 15 वर्ष दूसरा पुत्र प्रयाग 13 वर्ष तीसरा पुत्र अंश 11 वर्ष का है. संजीव की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक संजीव की पत्नी ने कर्ज की बात बताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले शाहजहांपुर में भी एक व्यापारी ने परिवार सहित कर्ज न चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. कोरोना में बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए तो बहुत सारे लोगों का व्यापार चौपट हो गए है. यही वजह है कि, लोग अपनी जान दे दे रहे हैं.