'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर सलमान और अक्षय ने किया ट्वीट, क्लिक कर जानें- क्या कहा
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विभिन्न प्रादेशिक भाषाओं में ऑल इज वेल बोलते हुए देखना वाकई दिलचस्प था, जो 1.3 बिलियन भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।'
!['हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर सलमान और अक्षय ने किया ट्वीट, क्लिक कर जानें- क्या कहा salman khan and akshay kumar reaction over pm modi howdy modi programme 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर सलमान और अक्षय ने किया ट्वीट, क्लिक कर जानें- क्या कहा](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/23214720/salman-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर बॉलीवुड से प्रतिक्रिया आई है। ह्यूस्टन में इस कार्यक्रम को लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है।
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर सलमान खान ने भी ट्वीट कर कहा कि 'पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रम्प की इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग की और नई राहें खुलेंगी।' सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैग भी किया। सलमान के इस ट्वीट को लोगों ने भी खूब पसंद किया है।
Way to go PM Modi and Prez Trump for a great association between the 2 nations. . . @narendramodi @realDonaldTrump pic.twitter.com/FNqhkB4UyG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 22, 2019
अक्षय कुमार ने भी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अलग-अलग हम लोग एक बूंद हैं, अगर साथ रहें तो एक महासागर हैं। हाउडी मोदी इवेंट में जन सैलाब देखा। भारत वाकई वैश्विक हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विभिन्न प्रादेशिक भाषाओं में ऑल इज वेल बोलते हुए देखना वाकई दिलचस्प था, जो 1.3 बिलियन भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।'
‘Individually we are one drop. Together we are an ocean.’ A sea of people it was at the #HowdyModi event. India has truly arrived Globally! An absolute delight to watch PM @narendramodi ji saying ‘All is well’ in multiple regional languages truly representative of 1.3B Indians! https://t.co/cB7Paa0eRT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 23, 2019
गौरतलब है कि रविवार रात को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने करीब 50 हजार से भारतीयों को संबोधित किया था। इस दौरान वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा कई अमेरिकी राजनेता भी मौजूद थे।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)