एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर बॉलीवुड से प्रतिक्रिया आई है। ह्यूस्टन में इस कार्यक्रम को लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया है।
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर सलमान खान ने भी ट्वीट कर कहा कि 'पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रम्प की इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग की और नई राहें खुलेंगी।' सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैग भी किया। सलमान के इस ट्वीट को लोगों ने भी खूब पसंद किया है।
अक्षय कुमार ने भी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए कार्यक्रम के एक वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अलग-अलग हम लोग एक बूंद हैं, अगर साथ रहें तो एक महासागर हैं। हाउडी मोदी इवेंट में जन सैलाब देखा। भारत वाकई वैश्विक हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विभिन्न प्रादेशिक भाषाओं में ऑल इज वेल बोलते हुए देखना वाकई दिलचस्प था, जो 1.3 बिलियन भारतीयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।'
गौरतलब है कि रविवार रात को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने करीब 50 हजार से भारतीयों को संबोधित किया था। इस दौरान वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा कई अमेरिकी राजनेता भी मौजूद थे।