सलमान की फिल्म बनी विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान के भारत में तो करोड़ों फैंस हैं ही, लेकिन दबंग खान के चाहने वालों की विदेशों में भी कोई कमी नहीं है। सलमान की फिल्मों का जादू सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी लोगो के सर चढ़ कर बोलता है, जिसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं, कि सलमान खान की फिल्म 'भारत' इस साल विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। सलमान खान को यू ही सुल्तान नहीं कहा जाता, चाहे बात हो फिल्मों में उनके किरदार की या फिर बॉक्स ऑफस कलेक्शन की, सलमान हर जगह बाजी मार लेते हैं।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' को इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का मिला खूब प्यार मिल रहा है।जी हां सलमान खान की फिल्म 'भारत', विदेश में कमाई के मामले में सबसे आगे है।
एक रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' विदेश में कमाई के मामले में सबसे आगे है। सलमान की इस फिल्म ने विदेश में 10.71 मिलियन डॉलर यानि 75.99 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। वैसे भी हर साल ईद पर भाईजान यानि कि सलमान खान अपने फैंस से ईदी लेने जरूर आते हैं और उनके फैंस दिल खोल कर दबंग खान को ईदी देते भी हैं। लेकिन इस बार सलमान की फिल्म 'भारत' का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म भारत इस साल विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने विदेश में लगभग 72.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भारत से बाहर 52.92 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ करण जौहर की फिल्म 'कलंक' जो भारत में तो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, उसने भी विदेश में 50.87 करोड़ की कमाई की। इसके बाद खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' भी विदेश में 50. 38 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही। वही शाहिद कपूर और कियारा आडवानी स्टारर 'कबीर सिंह' सिर्फ 49.31 करोड़ रुपये ही बटोर पाई।
यह भी पढ़ेंः
आखिर किस फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं सैफ, घटाया 11 किलो वजन 'पृथ्वीराज चौहान' के लिए अक्षय कुमार को इस शख्स से मिली चेतावनी