बॉलीवुड के सुलतान यानी सलमान खान फिल्मों में ही नहीं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में भी दूसरे सेलेब्स पर भारी पड़ते हैं। बजरंगी भाईजान का स्टारडम ऐसा है कि कंपनियां उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए करोड़ों रूपए देने को तैयार रहती हैं। सलमान ने कुछ दिनों पहले ही स्मार्टफोन कंपनी के लिए एक ऐड शूट किया। यह ऐड मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट हुआ जिसके लिए सलमान को प्रतिदिन के हिसाब से 7 करोड़ रुपये दिए गए।



ऐड शूट के लिए और ब्रैंड की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी में चार से पांच दिन लग गए और हर दिन के हिसाब से सलमान को करीब 7 करोड़ रुपये दिए गए। यानी इस शूटिंग के लिए सलमान ने करीब 28-35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दिलचस्प बात ये है कि जिस स्मार्टफोन के कमर्शियल के लिए सलमान को इतनी बड़ी रकम दी गई है, उसकी कीमत 14, 999 रुपये है।



सलमान ने कहा कि, 'तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन ब्रांड से जुड़कर खुश हूं। रियल मी 6 सीरीज स्टाइलिश है और यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।' वहीं, रियल मी के सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने कहा,'सलमान हमारी ब्रांड के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा इसलिए हैं क्योंकि उनकी लोकप्रियता बेतहाशा है। हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद करते हैं जिसकी वजह से हमें अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलेगी।'



फिल्मों की बात करें तो सलमान फिलहाल फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।