फैंस को है सलमान की फिल्म 'दबंग 3' का इंतजार, भाई अरबाज ने खोला राज, दी है अहम जानकारी
दबंग 3 को लेकर अरबाज खान ने कहा, "हम फिल्म के लंबे शेड्यूल के बीच में हैं। हमने फिल्म की 60 प्रतीशत शूटिंग पूरी कर ली है और उम्मीद है कि सितंबर के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। साल 2010 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के तीसरे पार्ट 'दबंग 3' की शूटिंग ज़ोरो पर चल रही है। 'दबंग' और 'दबंग 2' लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कारोबार किया था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज़ खान ने 'दबंग 3' की शूटिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
अरबाज़ खान ने बीते रोज़ फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' के सेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान 'दबंग 3' की शूटिंग को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम फिल्म के लंबे शेड्यूल के बीच में हैं। हमने फिल्म की 60 प्रतीशत शूटिंग पूरी कर ली है और उम्मीद है कि सितंबर के आखिर तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। हम दिसंबर के आखिर में फिल्म को रिलीज़ करने की सोच रहे हैं। दरअसल हमने फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी एलान कर दिया है." गौरतलब है कि 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
View this post on InstagramIntroducing Pramod Khanna . . #Dabangg3 @aslisona @prabhudheva
अरबाज़ ने कहा, "मैं फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसे बनाने के दौरान हमें काफी मज़ा भी आ रहा है, लोग मुझसे कहते हैं कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि ये अच्छी चीज़ है। मैं चानता हूं कि लोग इस फ्रैंचाइज़ (दबंग) को पसंद करते हैं और वो चुलबुल पांडे के कैरेक्टर को प्यार करते हैं। अगर लोग उत्साहित नहीं होते तो ये फिक्र की बात होती।"
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अरबाज़ खान, सोनाक्षी सिन्हा, साउथ स्टार सुदीप, माही गिल, टिनू आनंद और निकितिन धीर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं।