अक्षय को दंबग खान का मैसेज, ट्वीट कर कहा-मेरे बारे में मत सोचो; ईद पर....
2020 पर ईद के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम की टक्कर सलमान की फिल्म किक 2 से हो सकती है। लक्ष्मी बम की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है, जिसके बाद सलमान के एक ट्वीट से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखी जा सकती है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान हर साल ईद के मौके पर फैंस के लिए अपनी फिल्म लेकर आते हैं, लेकिन 'इंशाअल्लाह' की रिलीज डेट आगे बढ़ जाने से ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि इस बार भाईजान ईद पर अपने फैंस को इंटरटेन करने नहीं आ रहे हैं। इस बीच जब अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बम' की रिलीज डेट की घोषणा की गई, तो सल्लू मियां ट्वीट कर पंच लाइन मारना नहीं भूले।
2020 ईद पर रिलीज होगी 'लक्ष्मी बम'
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' 2020 में ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। उनकी फिल्म की रिलीज डेट के सामने आने के कुछ वक्त बाद सलमान खान ने ट्वीट कर पंच मारते हुए लिखा, 'इतना मेरे बारे में मत सोचो, दिल में भी आता हूं और ईद पर भी।' इस ट्वीट के साथ ही सलमान ने आंख मारने वाला स्माइली भी बनाया।
Itna mat sochna mere baare mein, Dil mein aata hoon.. aur Eid pe bhi
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2019
लक्ष्मी बम और किक 2 की होगी टक्कर!
सलमान के इस ट्वीट में बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ईद पर भले ही उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' न आ रही हो, लेकिन सलमान अपनी फिल्म 'किक 2' इस मौके पर रिलीज कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि ईद पर अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बम' और सलमान की 'किक 2' बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी। सूत्रों की मानें, तो 'किक 2' की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और फिल्म की रिलीज का प्लान भी बनाया जा चुका है। यहां तक की फिल्म का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि दबंग-3 की शूटिंग खत्म होते ही किक 2 की शूटिंग शुरू हो जाएगी और 2020 में फिल्म के रिलीज का प्लान है।
पहले 'इंशाअल्लाह' और 'सूर्यवंशी' होने वाली थी साथ रिलीज
बता दें कि इससे पहले 2020 ईद पर सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर 'इंशाअल्लाह' और अक्षय कुमार स्टारर 'सूर्यवंशी' के एक साथ रिलीज होने की खबरें थी। हालांकि, बाद में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट बदल दी। अब फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम साउथ की फिल्म कंचना का रीमेक है, जो एक हॉरर फिल्म है। फिल्म को पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें अक्षय एक किन्नर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट राघव लॉरेंस कर रहे हैं। वहीं, सलमान खान की किक 2 भी साउथ की फिल्म का रीमेक है।
यह भी पढ़ें:
आपके बेहद पसंद आएगा बाइक चलाते हुए आयुष्मान खुराना का ये अंदाज, एक बार जरूर देखें ये- VIDEO विद्या बालन से कमरे में मिलना चाहता था डायरेक्टर, ...और फिर पांच मिनट में ही खत्म हो गई बात 'कबीर सिंह' की कामयाबी के बाद शाहिद मांग रहे हैं मोटी सैलरी