सलमान खान को अपनी दोनों माँ सलमा खान और हेलेन से कुछ खास बॉन्ड
सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादीयां की थी। सलीम खान ने पहली शादी सलमा खानने की थी और दूसरी शादी हेलन से की थी। सलमा खान हिन्दू थीं उनका असली नाम सुशीला था और शादी के बाद उनका नाम सलमा खान रख दिया गया था। सलीम खान ने 1964 में सलमा खान से शादी की थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क। सलीम खान साल 1981 में क्रिशन लड़की हेलन से शादी कर ली थी। हालांकि सलीम खान और सलमा खान के चार बच्चे है। सलमान खान, सोलेह खान, अरबाज़ खान और उनकी बहन अलवीरा। लेकिन हेलन और सलीम खान के कोई बच्चे नहीं हैं। आपको बता दें, शायद ही आपको ये बात पता होगी की सलीम खान और हेलन ने एक लड़की को गोद लिया था। उस लड़की का नाम अर्पिता खान है।
वैसे कहने को तो हेलन सलमान की सौतेली मां है, लेकिन उन्होंने कभी हेलन के साथ सौतेलों जैसा बर्ताव नहीं किया। सलमान खान ने हेलन को अपनी सगी मां जैसा प्यार देते है।
आपको बता दें, सलनाम खान अपनी दोनों मां के बेहद करीब है और दोनों के बहुत लाडले भी है। साल 1962 में आई फिल्म काबिल खान के दौरान हेलन की मुलाकात पहली बार सलीम खान से हुई थी और सलीम खान उनको देखते ही अपना दिल दे बठे।
सलमान खान हेलन को कभी सगी मां की जगह न दे पाएं, लेकिन सलमान अपनी हेलन आंटी से बहुत प्यार करते हैं। जी हां, सलनाम खान हेलन को आंटी कह कर पुकारते है। वैसे सलमान खान अपनी दूसरी मां हेलन के साथ कई फिल्मों में काम भी कर चुके है, जिसमें ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ ‘मैरिगोल्ड’ ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘खामोशी’ जैसी फिल्में शामिल है और हेलन को आखिरी बार साल 2000 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में देखा गया था।
वैल भले ही हेलन सलमान खान की सौतेली मां है, लेकिन जो प्यार और सम्मान सलीम खान के चारों बच्चों ने उन्हें दिया है वो सबको नज़र आता है। और तो और सलमा और हेलन सोतनों की तरह नहीं बल्कि सहेलीयों की तरह साथ-साथ रहती है और ये ही वजह है की सलमान खान अपनी दोनों मां से बहुत प्यार करते हैं।