‘दिल खुश है अकेला न चही झमेला, नो चिक चिक नो चाक चक’ इन लाइनों को गाते नजर आ रहे है बॉलीवुड का दबंग और अभी तक सिंगल रहने वाले हमारे प्यारे से चुलबुल पांडे यानि की सलमान खान। जी हां, प्यार के इस वीक में दिलचस्प मोड़ लाते हुए पेप्सी ने आज अपना 'स्वैग से सोलो' एंथम लॉन्च किया।





ये 'स्वैग से सोलो' एंथम एक तरह से सिंगल लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसके लिए पेप्सी ने सलमान खान को चुना जो वेलेंटाइन डे से पहले नए फुट-टैपिंग वीडियो में नजर आ रहे हैं। पेप्सी के ब्रांड एंबेसडर कई सालों के बाद एक म्यूजिक सिंगल में नजर आ रहे हैं।





प्रेमी जोड़े इस पूरे हफ्ते को बहुत ही खुशी और प्यार के साथ मनाते हैं और इन्हीं प्रेमियों के प्यार में चार चांद लगाने के लिए सलमान खान लेकर आए ‘स्वैग से सोलो। जिसे पेप्सी ने 9 फरवरी को ही लॉन्च किया है। वैसे सलमान के इस वैलेंटाइन सरप्राइज की सबसे खास बात ये है कि, ये मिंगल नहीं बल्कि सिंगल लोगों के लिए बनाया गया है।



इस वीडियो में सिंगल की नब्ज को समझते हुए एंथम सॉन्ग स्क्रीन पर जादू चलाने वाला काम कर रहा है। इस वीडियो को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है जबकि इसे कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है। सलमान खान का ये वीडियो उन लोगों को समर्पित है जो इस वैलेंटाइन भी सिंगल हैं।