देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस वजह से चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है। कोरोना संकट की वजह से लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट भी पैदा हो गया है और ऐसे में कई लोग और सामाजिक संगठन मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। लेकिन मदद के नाम पर अफवाहें भी खूब फैल रही हैं जिसका एक नजारा बुधवार शाम मुंबई के भिवंडी में देखने को मिला। यहां किसी ने अफवाह फैला दी कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान यहां आ रहे हैं और गरीबों के बीच भोजन तथा पैसा बांटने वाले हैं।





बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ठाणें जिले के भिवंडी शहर में आने की अफवाह के बाद शहर में हजारों लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए। भिवंडी के खांडुपड़ा इलाके में बुधवार शाम को यह घटना हुई। इस इलाके में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक रहते हैं और इस समय रमजान महीने के दौरान उनके रोजे चल रहे हैं।





पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम अचानक एक अफवाह उड़ी कि सलमान खान लोगों में राहत सामग्री बांटने यहां आ रहे हैं। यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई और उनके सैकड़ों उत्साहित प्रशंसक घरों से बाहर आ गए।





वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को यह समझाने के लिए कड़ी मशक्कत की कि इलाके में किसी भी सेलिब्रिटी की कोई यात्रा निर्धारित नहीं है और लॉकडाउन के मद्देनजर वे तुरंत घर लौट जाएं।





अंत में निराश भीड़ वहां से तितर-बितर हुई। अब पुलिस उन भ्रामक संदेशों को फैलाने वाले शरारती लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने पहले से ही दबाव में चल रहे सुरक्षा बलों पर और दबाव डाला।