एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। रोमांटिक ड्रामा हो या फिर एक्शन से भरपूर सीन सलमान खान का हर अवतार फैंस को खूब भाता है। सलमान को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। फैंस का प्यार हमेशा उनपर खूब बरसता है। लेकिन अब सलमान को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है और इसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम उनकी बढ़ती हुई उम्र है।
एक्शन सीन करना अब आसान नहीं
53 साल की उम्र में सलमान के लिए एक्शन सीन करना अब आसान नहीं रह गया है, इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। सलमान ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'वैसे तो हमेशा से एक्शन करता आ रहा हूं इसलिए मेरी बॉडी को आदत है, लेकिन एक वक्त के बाद ये परेशान कर देते हैं क्योंकि हर एक एक्शन सीन की कम से कम 5-6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है। इसमें बहुत गिरना पड़ना शामिल होता है। हर एक सीन में इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते-करते ही थक जाते हैं। जब तक चोट न लग जाए तब तक हम करते रहते हैं।'
बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है
सलमान से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्हें भी बढ़ती उम्र का डर सताता है तो सलमान ने कहा, 'बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है। आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है। आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है। हम पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते।' इतना ही नहीं सलमान खान ने बताया कि इन दिनों वो रात में सिर्फ से तीन घंटे ही सो पाते हैं। रात भर या तो वो पेंटिंग करते हैं और फिर टीवी देखते रहते हैं।
जल्द आ रही है 'दबंग 3'
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म 'भारत' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। जल्द ही सलमान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' के साथ दर्शकों के बीच होंगे। पिछले दो भागों की तरह सलमान की ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर है।