Salman Khan: जब मेरी फिल्मी एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं फिर भी मैंने...
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के करोड़ों चाहने वाले हैं। फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों सलमान खान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के करोड़ों चाहने वाले हैं। फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) अपने पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं, जहां से वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं। कोरोनावायस को लेकर वो अपने फैंस को जागरूक करते रहते हैं, उनका गाना 'प्यार करोना' लोगों को बेहद पसंद आया था, जिसके बाद जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) के साथ 'तेरे बिना' भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
भले ही आज सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान की लगातार सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। इस बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि- 'मैं 15-16 साल की उम्र से ही लगातार काम कर रहा हूं। मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं लेकिन मेरी मां और बहन अरपिता खान मुंबई वापस चले गए। मेरे करियर में ऐसा वक्त भी आया था जब मेरी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही थीं, जैसा मैं चाह रहा था उस तरह से मेरा करियर नहीं चल पा रहा था लेकिन फिर भी मैंने काम करना नहीं छोड़ा, मैं लगातार काम करता रहा और आज मैं आज सबके सामने हूं।'
इस गाने के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि-'ये गाना काफी समय से मेरे जेहन में था, फिर मैंने सोचा कि इस वक्त गाने को रिलीज कर ही देते हैं।' सलमान खान ने बताया कि -'हमारी बिल्डिंग में एक हमारे बचपन का दोस्त रहता है, जिसका नाम है अज्जू भाटिया, जब उन्होंने ये गाना सुनाया, मुझे काफी पसंद आया। ये गाना उस वक्त किसी फिल्म में फिट नहीं हो रहा था, तो मैंने सोचा कि इस गाने अब रिलीज कर देते हैं। अपना प्रोडक्शन हाउस तो है ही। आपको बता दें कि 'तेरे बिना (Tere Bina)' गाने की शूटिंग सलमान खान ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर शूट किया है।
सलमान खान ने बताया कि 'इस गाने को बहुत सस्ते में शूट कर लिया गया, गाना पहले से मेरे जहन में था, इसके लिए हमने किसी हेयर स्टाइलिस्ट को नहीं रखा ना ही किसी मेकअप वाले को। इस गाने को शूट करने के बाद मुझे ये भी पता चल गया कि तीन लोग मिलकर गाना शूट कर सकते हैं। हम सभी वहां पर वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे थे तो गाना अपलोड करते वक्त इंटरनेट की स्पीड कम हो गई थी इसी वजह से इस गाने को अपलोड करने में 24-36 घंटे का समय लग गया। जिसके बाद फाइनली हमें हमारी मेहनत का फल मिल गया।'