सलमान खान पर हमले की साजिश रचने वाले शूटर्स का यूपी से कनेक्शन, पूछताछ में बड़ा खुलासा
Salman Khan News: सलमान खान की हत्या करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार शूटरों का यूपी से भी कनेक्शन सामने आया है. आरोपी पनवेल में फॉर्म हाउस के पास ही हमले की फिराक में थे.
Salman Khan News: नवी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रचने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये चारों शूटर अभिनेता के पनवेल में उनकी कार पर हमले की साजिश रच रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों का उत्तर प्रदेश से भी कनेक्शन सामने आया है. इनमें से दो आरोपी यूपी के ही रहने वाले हैं.
पुलिस चारों शूटरों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें ज्यूडिशिल कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं उनके नाम हैं, जिशान झकरुल हसन उर्फ़ जावेद खान, दूसरे आरोपी का नाम वस्पी मेहमूद खान उर्फ वसीम चिकना है, तीसरे शूटर का नाम गौरव विनाश भाटिया उर्फ नहायीं संदीप है और चौथे आरोपी की नाम धनंजय उर्फ अजय कश्यप हैं.
आरोपियों का यूपी कनेक्शन
इनमें से जिशान झकरुल और धनंजय दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, पुलिस के मुताबिक जिशान झकरुल (25 वर्ष) यूपी के बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील का रहने वाला बताया जा रहा है तो वहीं धनंजय कुशीनगर के थाना गोसावी का रहने वाला है. पुलिस ने इस दोनों को भी बाकी दो आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया है.
इन चारों शूटरों को सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस के पास से ही गिरफ्तार किया गया है. ये चारों रात को उनके घर की रेंकी कर रहे थे, पुलिस के मुताबिक ये शूटर पनवेल में ही सलमान के घर के पास उनपर हमले की योजना तैयार कर रहे हैं. ये लोग पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की तर्ज पर ही सलमान खान को मारने की साज़िश कर रहे थे,
पुलिस ने बताया कि सिद्दू मुसेवाला को बिश्नोई गैंग ने जिस जिगाना पिस्टल से मारा था, उसी पिस्टल से सलमान खान को भी मारने की तैयारी थी. जांच में यह भी पता चला की आरोपी धनंजय उर्फ अजय कश्यप ने दावा किया था कि सलमान खान कितनी भी अच्छी बुलेट प्रूफ गाड़ी से घूमे, हमारा शूटर उसे गोली मार देगा. उन्होंने सलमान खान के फार्महाउस, उनके आने जाने का रास्ता और उन्हें मारने की तैयारी को लेकर पनवेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में मीटिंग भी की थी.
सातवें फेज की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीतेगा INDIA!