नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के भाईजान यानि कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दंबग 3' को लेकर काफी बिजी हैं। हाल ही में फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन अब दबंग खान का एक नया लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान खाना बनाते नजर आ रहे हैं। सलमान का ये नया अवतार उनके फैंस को खूब भा रहा है।
सलमान का ये लुक सामने आते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ रही है और सभी ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि, आखिर सलमान का ये लुक किस नई कहानी के लिए है। सलमान इन तस्वीरों में शेफ की यूनिफॉर्म पहने किचन में कुछ पकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान का ये नया लुक भाईजान ने खुद अपने सोशय मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है, 'टेढ़ा तड़का'। जरा आप भी एक नजर डालिए।
ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान बहुत जल्द 'बिग बॉस 13' को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। सलमान का ये नया अवतार बिग बॉस 13 के प्रोमो की ही एक झलक है। वही आपको ये भी बता दे कि इस बार 'बिग बॉस' की शूटिंग लोनावला में ना होकर मुंबई में ही हो रही है। बिग बॉस का ये सीजन 29 सितम्बर से टीवी पर दिखाया जाएगा। खुद 'कलर्स' ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसका खुलासा कर दिया है कि, शो 29 सितंबर को रात 9 बजे से शुरू होगा।
इसके अलावा इस के सीजन में सिर्फ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ही हिस्सा लेंगे। पिछले कुछ सीजन्स में कॉमन लोगों को भी शो पर जाने का मौका मिल रहा था, जो इस सीजन में नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः
गोविंदा की बेटी ने किया इस रेट्रो गाने से धमाकेदार डेब्यू , जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग
डांस शो की जज बनने के बाद करीना कपूर को चढ़ा टीवी का भूत