सलमान खान ने अपनी अपकमिंग मूवी का पोस्टर जारी कर दिया है। बॉलीवुड के दबंग खान इस जारी किए गए पोस्टर में काफी उम्रदराज दिख रहें है ये ही नहीं ‘भारत’ मूवी का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए जो कैप्शन डाला है वो काफी दिल लुभाने वाला है। सल्लू मिंया इस साल ईद के मौके पर अपने फैन्स के लिए लेकर आ रहे है। जी हां 5 जून को उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत’ रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में उनकी और कैटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। इस फिल्म का अली अब्बास जफर ने निर्देशन किया है। इस फिल्म का टीजर जनवरी को ऑउट किया गया था, आपको बता दे इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और इसकी जानकारी सलमान से लेकर इस के टीम मेंबर्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी थी।
इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस बहुत ही उत्साहित है और साथ ही इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके ट्रेलर में भले ही काफी वक्त हो, लेकिन सलमान खान अपने फैंस को कभी भी निराश नहीं देख सकते है तभी तो नए पोस्टर को इंस्टाग्राम के ज़रिए पोस्ट करके एक तोहफा दिया है। इस फिल्म के पोस्टर को देखकर तो ये लगता है कि वो फिल्म में उम्रदराज का किरदार निभा रहे हैं। हम सब लोगो ने अब तक सलमान का दबंग अंदाज़ देखा है लेकिन इस फिल्म में अब तक का सबसे अलग लुक दिखने को मिला है। इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो काफी दिलचस्प है।
जिंदगी को कहा रंगीन
इस पोस्ट में सलमान खान सफेद बाल, मूंछ और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक चश्मा पहनना हुआ है और वो काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। अपने इस लुक को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और में कैप्शन लिखा है। ‘इतने सफेद बाल मेरे सिर पर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है।’ वाकई में दबंग खान कोई भी लुक कैरी कर ले लेकिन उनका हर लुक और अंदाज अपने आप में खास होता है औक हो भी क्यो ना आखिर है तो वो बॉलीवुड के दबंग खान।