एबीपी गंगा, वेब शो का डिजिटल प्लेटफॉर्म स्केल दिन पर दिन काफी काफी रिच होता जा रहा है। कुछ महीनों पहले यह खबर आई थी की अक्षय कुमार डिजिटल में डेब्यू करेंगे और अब सलमान खान की डिजिटल डेब्यु खबरें लगातार सामने आ रही हैं। भई हमारे सल्लु मिया अक्षय कुमार से पिछे भला कैसे रह सकते है। जी हां, सुल्तान, भारत और टाइगर जिंदा है' पर साथ काम कर चुके अली अब्बास जफर के साथ उनका डिजिटल डेब्यु मुमकिन है। आपको बता दे इस वेब शो का नाम तांडव है। यह वेब सीरीज जेएनयू छात्रसंघ के नेता कन्हैया कुमार की असल जिंदगी पर बेस्ड है। अली सलमान को इस रोल को प्ले करने के लिए तैयार कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो सलमान ने अपनी प्राइमरी रजामंदी इस रोल के लिए दे दी है। इस रोल के लिए वह वेट शेड करने से लेकर बिहारी हिंदी के एक्सेन्ट पर काम कर रहे है। सलमान खान ने जब यह स्टोरी सुनी तो उन्हें स्टूडेंट पॉलिटिक्स का यह आइडिया बहुत एक्साइट लगा और देश में जेपी मूवमेंट के बाद यह संभव पहला इंसिडेंट रहा, जिसमें स्टूडेंट्स अलग तरह से इन्वाल्व हुए थे। लोगों के बीच आम नेता का विकल्प तैयार किया। बात करें इस वेब सीरीज की तो शो में कन्हैया कुमार के जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर लोकसभा उम्मीदवार बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। कन्हैये कुमार सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह और आरजेडी के कैंडिडेट तनवीर हसन से है। शो की कहानी साल 2016 से शुरू होगी और राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
यह वेब शो एमेजॉन पर रिलीज किया जाएगा। जिस पर अक्षय कुमार अपना डिजिटल डेब्यु करने वाले हैं। अली अब्बास जफर की टीम ने बताया कि भारत की रिलीज के बाद सब तांडव पर लगेंगे। उसकी शूटिंग सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद और 'इंशाअल्लाह' शुरू करने के बीच मिले ब्रेक में की जाएगी। इस रोचक डेवलपमेंट पर हालाकि सलमान और अली दोनों ने चुप्पी साध रखी है।