नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान इन दिनों अपने द बैंग टूर के साथ हैदराबाद में हैं और ये तो सभी जानते हैं कि 2 नवम्बर को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का 54वां जन्मदिन है। इसी के चलते सलमान खान ने अपने प्यारे दोस्त को विश करने के लिए एक स्पेशियल विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे शाहरुख और सलमान दोनों के ही फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान के इस वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज, सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा, डेजी शाह, मनीष पॉल, आयुष शर्मा और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें सभी मिलकर शाहरुख के लिए बर्थडे सॉंग गाते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Shah Rukh Khan के बंगले के बाहर घंटो खड़ा रहता था ये शख्स, आज है बॉलीवुड का जाना-माना नाम
बर्थडे विश करने के बाद सलमान खान ने शाहरुख खान से पूछा कि वो उन्हें कॉल कर रहे थे तो फोन तो उठा लिया करो। जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं "वेरी बैड..वेरी बैड "। साथ ही इस वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा है कि, "हैपी बर्थ डे खान साहब, हमारी इंडस्ट्री का किंग खान।"
सलमान खान के इस वीडियो में शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है और लिखा है कि, "सलमान भाई थैंकयू आज आपको बहुत मिस किया। आप मेरी मां के शहर हैदराबाद में लोगों को खुशी दे रहे हों। लव यू और थैंकयू। जल्दी से यहां वापस आओ ताकि मुझे जन्मदिन की झप्पी मिल सके।"
यह भी पढ़ेंः
बस इसीलिए ससुराल से हर 2-3 महीने में मायके भाग आती हैं Priyanka Chopra