सलमान खान की हिरोइन भूमिका चावला ने क्यों छोड़ दी थी इंडस्ट्री, क्या थी वजह यहां पढ़े
भूमिका चावला ने फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। भूमिका चावला ने अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। तो चलिए आपको बताते हैं की भूमिका चावला ने किस वजह से छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री।
क्या आपको भूमिका चावला याद हैं? वही भूमिका चावला जिन्होंने सलमान खान स्टारर 'तेरे नाम' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भूमिका चावला ने मासूम और सहमी लड़की का किरदार निभाया था। भूमिका इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन बनी थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और भूमिका का नाम हर एक की जुबां पर आ गया।
आपको बता दें, भूमिका अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। भूमिका चावला ने हिंदी फिल्मों में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
भूमिका जब साउथ की फिल्मों में काम कर रही थी, तभी उनकी एक्टिंग को देखते हुए बॉलीवुड की फिल्म ‘तेरे नाम’ ऑफर की गई थी। भूमिका को बॉलीवुड में सबसे पहले काम करने का मौका सलमान खान के साथ करने को मिला था। 'तेरे नाम' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।
साल 2004 में भूमिका ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रन' में काम किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। आपको बता दें, भूमिका चावला ने सलमान खान के साथ दो फिल्में की है दूसरी फिल्म का नाम था 'सिलसिले' और 'दिल जो भी कहे'। दोनों ही फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं।
भूमिका ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन शायद बॉलीवुड उनके लिए नहीं बना था। आपको ये जानकर खुशी मिलेगी की भूमिका चावला की प्रोफेशनल लाइफ में न सही लेकिन पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प हैं।
भूमिका चावला ने अपने योगा टीचर से ही शादी कर ली थी उनका नाम है भरत ठाकुर। भूमिका चावला का एक बेटा है। एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले शख्स से शादी करने वाली भूमिका आज अपनी शादीशुदा जिंदगी एंज्वॉय कर रही हैं। भूमिका जब योगा सिख रही थी तो उनके अपने टीचर से प्यार हो गया था। भूमिका ने भरत ठाकुर को 4 साल डेट किया फिर उसके बाद शादी कर ली। भूमिका पिछले एक दशक से हिंदी फिल्मों से गायब हैं। हालांकि वह 2016 में आयी फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आयी थीं। लेकिन उसमें उनका साइड रोल था।