Salman Khan ने किच्छा सुदीप गिफ्ट की BMW M5 कार, कार की कीमत कर देगी आपको हैरान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब समलान खान ने अपने साथ काम करने वाले को-स्टार को कोई गिफ्ट दिया हो। इससे पहले भी कई बार उनकी दरियादिली की खबरें सामने आ चुकी हैं।
![Salman Khan ने किच्छा सुदीप गिफ्ट की BMW M5 कार, कार की कीमत कर देगी आपको हैरान Salman Khan's Kichha Sudeep Gift's BMW M5 car will surprise you Salman Khan ने किच्छा सुदीप गिफ्ट की BMW M5 कार, कार की कीमत कर देगी आपको हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/08133328/Salman-khan-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood के दबंग खान यानि की सलमान खान और किच्छा सुदीप के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। बॉलीवुड दबंग सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचा रही है। इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 'दबंग 3' में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने विलेन का किरदार निभाया है। फिल्म में साथ काम करने से दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते बन गए है। 'दबंग 3' में विलेन के रूप में दिखने के बावजूद दोनों रियल लाइप में सबसे अच्छे दोस्त हैं।
सलमान ने इस दोस्ती के सबूत के तौर पर सुदीप को कई तोहफे दिए। उन्होंने इससे पहले अपनी फेवरेट जैकेट सुदीप किच्छा को गिफ्ट की थी। सुदीप के काम से सलमान खान ने खुश होकर उन्हें बेहद कीमती गिफ्ट दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब समलान ने अपने साथ काम करने वाले को-स्टार को कोई गिफ्ट दिया हो। इससे पहले भी कई बार उनकी दरियादिली की खबरें सामने आ चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस बार सलमान ने गिफ्ट में क्या दिया। आपको बता दें, इस बार सलमान खान ने सुदीप किच्छा को एक महंगी कार गिफ्ट की है और वो कार है बीएमडब्ल्यू एम 5 सीरीज़ जोकि सुदीप किच्छा के घर के आंगन में खड़ी है।
सलमान खान आए थे बैंगलोर
खासतौर पर सलमान खान ने कार को सुदीप के घर तक पहुंचाया और सलू के भाई सोहेल खान भी उनके साथ सुदीप के घर गए थे। दोनों पिछले हफ्ते सुदीप के घर पहुंचे थे।
कार की कीमत 1.50 करोड़
Good always happens when u do good.@beingsalmankhan made me believe this line further with this surprise landing at home along with him. BMW M5 . Thank u for the luv u have showered on me n my family sir. It was an honour to have worked with u n to have had u vist us. pic.twitter.com/tavTR07M29
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 7, 2020
BMW M5 कार की कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये भी कहा जा सकता है की गिफ्ट के रूप में एक महंगी कार को गिफ्ट करना उनके रिश्ते को साबित करता है।
सलमाल खान ने दिया अपना फेवरेट जैकेट
Heat was unbearable yet couldn't dominate the energy on set,,,, it was a thrilling day,, fabulous unit,, fantabulous people,,,,, a humongous Gym set up on Location is an added bonus. 1st day of #Dabangg3 wrappes wth smiles. Thanks @BeingSalmanKhan sir for making me feel at home. pic.twitter.com/MAdKTsVAlH
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) May 4, 2019
सलमान खान की एक फेवरेट जैकेट थी, जिस पर उनके डॉग की फोटो छपी हुई थी और वो जैकेट सलमान खान ने सुदीप किच्छा तो हाल ही में गिफ्ट की थी।
सुदीप मेरा भाई है ‘सलमान खान’
Wrapped an amazingly shot 1st schedule.Carrying home some fabulous moments with @BeingSalmanKhan @SohailKhan @arbaazSkhan @sonakshisinha PrabhuDeva Sir & the team of #Dabangg3. Lunch with the icon Saleem Saab n family was icing on th cake.Mch luv to all Its #K3 time now. pic.twitter.com/IxjAd5Lmbs
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) May 19, 2019
फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन के लिए जब सलमान खान बैंगलोर पहुंचे तो सलमान खान ने कहा था कि सुदीप मेरे भाई की तरह हैं। इसके अलावा, फिल्म को कन्नड़ में डब किया जाएगा।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)