UP News: कांग्रेस (Congress) की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा (Pradeshik Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत शनिवार को बरेली से हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा इस यात्रा की जरूरत इसलिए पड़ी है क्योंकि देश खंडित हो रहा है. देश में दूरियां बढ़ रही है. चुनाव से ज्यादा जरूरी देश को जोड़ना है. चुनाव हारे या जीते ये जरूरी नहीं. 

सलमान खुर्शीद ने एबीपी गंगा से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं. 10 सालों में देश में लोगों में दूरियां आई हैं, हम खंडित हुए हैं. चुनाव जीतने-हारने से ज्यादा जरूरी देश को जोड़ना है. सलमान खुर्शीद ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अपना वजूद खो चुकी है. सलमान खुर्शीद ने कहा, 'ये बात वही कह सकता है जिसको भारतीय भूगोल की जानकारी न हो. आज भी देश के कई प्रांतों में बीजेपी नहीं है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जो वजूद कांग्रेस में था वह अब बीजेपी में नहीं है, जो उनका भविष्य कांग्रेस में था वो अब बीजेपी में नहीं है.' 


बीजेपी अपने मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगी - सलमान

सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी अगर हिमाचल में फायदा उठाने की सोच रही है तो वह अपने मुंह पर कालिख पोतने का काम करेगी. हिमाचल में सीएम पद को लेकर चल रही उठापटक पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये सोचना चाहिए की वह वहां चुनाव हारी है, उसे वहां पर उठापटक नहीं करनी चाहिए. उनके गवर्नर को भी चाहिए कि वे हमें सरकार बनाने का मौका दें.  सलमान खुर्शीद ने G-20 की अध्यक्षता पर कहा, 'G 20 की अध्यक्षता करने का मौका रोटेशन के जरिए मिला है. पीएम पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, अगर पूरा देश यह नहीं मानता हो कि मोदी हमारा प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, पहले सभी पार्टियों के साथ बैठकर मोदी को बात करनी चाहिए.' गुजरात में हुई हार पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमारा वोट आप के पास चला गया, हारना चिंता का विषय नहीं है बल्कि चिंता का विषय ये है कि हमारा वोट केजरीवाल के पास कैसे गया.


ये भी पढ़ें -


UP Crime News: लखीमपुर खीरी में शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी की हत्या, पुलिस ने बताई हैरान करने वाली बात