Salman Khurshid Controversial Statement: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम (Lord Ram) से की है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया है.  सलमान खुर्शीद के इस बयान पर अब राम जन्मभूमि, अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी प्रतीक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान की निंदा की है. 


अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, 'न कोई भगवान राम हो सकता है और न भरत हो सकता है. राहुल गांधी की कभी भी राम से तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने (सलमान खुर्शीद) जो कहा, हम उसकी निंदा करते हैं.'  इससे पहले सलमान खुर्शीद ने कहा था, 'भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हम यूपी में खड़ाऊ लेकर आए हैं. अब खड़ाऊ आ गई है तो राम जी भी आएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं.'



राहुल गांधी कर रहे हैं तपस्या


कांग्रेस नेता ने कहा था कि राहुल गांधी सुपर ह्यूमन हैं, जितने दिन से वह चल रहे हैं और जिस तरह से हम उनके साथ आ तो पीछे-पीछे हमें चलना पड़ रहा है. उसे यह मानकर चलते हैं कि वह सुपर ह्यूमन हैं. जब उन्होंने कह दिया कि मैं अब तपस्या कर रहा हूं तो फिर कुछ कहना ही बेकार है. कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ता अटल बिहारी को अच्छा समझते थे और उनका सम्मान करते थे. लेकिन मुझे ढूंढ कर कोई कांग्रेस का ऐसा कार्यकर्ता बता दो जो पीएम मोदी का सम्मान करता है. अलग-अलग व्यक्ति विशेष के लिए अलग-अलग ओपिनियन भी होते हैं.