Bharat Jodo Yatra In Shamli: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) ने 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश (UP) में प्रवेश किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ये यात्रा तीन दिन तक प्रदेश के तीन जिलों से होकर गुजरेगी. 5 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा यूपी के शामली (Shamli) जनपद पहुंचेगी, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे. शामली में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) पहुंचे, इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी जी की यूपी में यात्रा ऐतिहासिक होगी.

  


कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कहा कि जब राहुल जी निकलते हैं तो भीड़ ज्यादा होती है. प्रशासन को वह हम सब को तालमेल बनाकर इस सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उत्तर प्रदेश की विपक्ष की पार्टियों के विभिन्न नेता भी शामिल होंगे. राहुल गांधी की यात्रा गाजियाबाद से होते हुए बागपत जाएगी, इसके बाद 4 जनवरी को शामली जनपद के कस्बा एलम में पहुंचेगी. यहां पर रात्रि विश्राम के बाद 5 जनवरी की सुबह राहुल गांधी यात्रा लेकर हरियाणा की ओर प्रस्थान करेंगे. ये यात्रा कस्बा एलम से शुरू होकर शामली जनपद के ही हरियाणा बॉर्डर स्थित कैराना यमुना ब्रिज तक जाएगी. इसके बाद हरियाणा में यात्रा प्रवेश करेगी.


यात्रा को लेकर सलमान खुर्शीद का दावा


शामली जनपद में राहुल गांधी करीब 14 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे. राहुल गांधी के रुकने के लिए बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे जहां पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. इसी बीच वहां पहले से ही मौजूद जनपद की डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा से भी उन्होंने बात की. सलमान खुर्शीद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी, क्योंकि राहुल गांधी जी जिधर से निकलते हैं वहां भीड़ हो ही जाती है.


राहुल की सुरक्षा पर कही ये बात


वहीं जब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब राहुल जी चलते हैं तो, भीड़ बढ़ती है और राहुल जी सब से मिलने का प्रयास करते हैं, इसलिए हम सबको, प्रशासन यानि सुरक्षा में लगाई गई टीमों को भी आपसी तालमेल बनाकर रखना होगा. सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये यात्रा दिलों को जोड़ने की यात्रा है और वो चाहते हैं कि इस यात्रा पर उत्तर प्रदेश की विभिन्न पार्टियों के बहुत सारे नेता आएंगे और वह भी इस यात्रा में शामिल होंगे. 


ये भी पढ़ें- Watch: यूपी पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, इस अंदाज में प्रियंका गांधी ने किया भाई राहुल का स्वागत