समग्र शिक्षा अभियान: डिजिटल लर्निंग के लिए यूपी को मिले 8609.62 करोड़ रुपये
केंद्र ने साल 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा के तहत यूपी में 8609.62 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है. यह रकम परिषदीय स्कूलों को डिजिटल लर्निंग के लिए दी गई है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को साल 2020-21 के लिए 8609.62 करोड़ रुपये दिए हैं. इसमें से 25.95 करोड़ रुपये परिषदीय स्कूलों की छात्राओं को दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने इस खबर की जानकारी दी.
केंद्र ने साल 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा के तहत यूपी में 8609.62 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है. यह रकम परिषदीय स्कूलों को डिजिटल लर्निंग के लिए दी गई है. यूपी के परिषदीय स्कूलों के भवन निर्माण, विस्तार और फर्नीचर आदि के लिए 488.61 करोड़ रूपये दिए गए.
वहीं विद्यालयों में उपकरण, शैक्षिक सामग्री और उनके रख-रखाव व स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए 574 करोड़ रुपये मिले हैं. स्कूलों में गुणवत्ता सुधार के लिए 331.99 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 927 करोड़, किताबों के लिए 532.57 करोड़ रूपये मिले.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में गुणवत्ता व अवस्थापना सुविधाओं के लिए 145 करोड़ रूपये दिए गए. शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 19 करोड़, दिव्यांग बच्चों की सुविधा व उन्हें समर्थ बनाने के लिए 57 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. पुस्तकालयों के लिए 10.24 करोड़ मिले.
विद्यालयों में साफ पीने के पानी, विद्युतीकरण, जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. छात्राओं की सुविधा के लिए 8वीं तक के विद्यालयों में इंसीनरेटर की भी व्यवस्था की जाएगी. परिषदीय विद्यालयों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत किया जाएगा. बजट में छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए भी प्रोत्साहित करने का प्रावधान है.