UP Assembly Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कानपुर की सीसामऊ सीट पर पिछले 25 सालों से लगातार समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. यहां पर पिछले तीन बार से एसपी नेता इरफान सोलंकी विधायक रहे हैं, उनसे पहले उनके पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. लेकिन अब समाजवादी पार्टी के इस किले में कांग्रेस ने बड़ी सेंधमारी कर दी है. इरफान सोलंकी के करीबी नेता सुहेल अहमद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

 

समाजवादी पार्टी के गढ़ में कांग्रेस की सेंधमारी

सुहेल अहमद समाजवादी पार्टी पार्षद दल के पुराने नेता रहे हैं. 25 सालों से वो लगातार समाजवादी पार्टी के लिए काम करते आए हैं, उनके आने से कांग्रेस की खुशी इसलिए और भी बढ़ गई है क्योंकि सुहेल अहमद के साथ पार्षद शिबू अंसारी, पार्षद आबिद अली, राकेश साहू और महेंद्र प्रताप सिंह भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इनके साथ 11 साल से सीसामऊ सीट के अध्यक्ष रहे फरहान लारी भी कांग्रेस के साथ आ गए हैं. जाहिर समाजवादी पार्टी में इतनी बड़ी सेंधमारी से इस क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. 

 

एसपी में टूट से बदला सियासी समीकरण

राजनीति के जानकार इस टूट को एसपी नेता इरफान सोलंकी के लिए दोहरा झटका मान रहे हैं. क्योंकि सुहेल अहमद के पाला बदलने के साथ ही यहां का सियासी समीकरण भी बदल गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने एकजुट होकर इरफान को वोट दिया था और यही नहीं हिंदू वोट भी उनकी झोली में आए थे. लेकिन इस बार यहां के मतदाता किस के पाले में जाएंगे ये कहना अब मुश्किल हो गया है. माना जा रहा है कि मुस्लिम बहुल इस सीट पर कांग्रेस मुस्लिम चेहरे को उतार सकती है.