लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में पत्रकार पर हुये हमले को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं. सपा मुखिया ने कहा कि आखिरकार इन आपराधियों और बदमाशों के हौसले किसके बलबूते फल-फूल रहे हैं. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये लिखा कि पत्रकार पर हमले के बाद जनता सकते में है. गाजियाबाद में इस घटना पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा था.


अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा कि ''ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं. भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं.''





गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला


आपको बता दें कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि विक्रम जोशी अपने दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है. वो यशोदा अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना


इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुये राज्य सरकार पर इस घटना को लेकर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि गाजियाबाद NCR में है. यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है, तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए. एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई, क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?'


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमले पर बोलीं प्रियंका- जंगलराज में आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?


यूपी: मनचलों से परेशान छात्रा ने छत से कूदकर दी जान, दो दिन पहले हुई थी छेड़छाड़