Ram Mandir Opening: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सियासी हलचल तेज है. राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को लेकर नेताओं में घमासान मचा हुआ है. ट्रस्ट की ओर से राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमें निमंत्रण नहीं मिला है. जिसपर वीएचपी के आलोक कुमार ने कहा है कि हमने अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा है.
इस मामले पर अब फिर मंगलवार को अखिलेश यादव ने बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इनको नहीं जानता. हम उनको ही निमंत्रित करते हैं. जिनको जानते हैं और उनसे ही निमंत्रण लेते हैं. जब भगवान बुलाएंगे तब हम जायेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में जो मीटिंग हो रही है उसमें पार्टी की तरफ से सुझाव दिया जायेगा और उनसे सुझाव मांगा जायेगा. आने वाले समय में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जायेगा.
"बीजेपी को सबक सिखायेंगे"
अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार अल्पसंख्यक के खिलाफ है. किसी का कोई भगवान हो, हमारा भगवान तो पीडीए है. उन्होंने कहा कि आजम खान और इरफान सोलंकी पर गलत मुकदमे लगाये गये हैं. आने वाले समय में हम लोग बीजेपी को सबक सिखायेंगे. यूपी में मेट्रो समाजवादी की देन है. देश का गरीब और किसान खुशहाल नहीं है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई है. यूपी में हर स्तर पर लूट है और किसी की सुनवाई यूपी में नहीं हो रही है. बीजेपी आरएसएस का प्रचार कर रही है.
यूपी सरकार पर साधा निशाना
सपा चीफ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में जो एमओयू हुए थे क्या वो जमीन पर आ रहे हैं. क्या इंसेंटिव के लिए बजट था? बीजेपी सरकार को हम सबको मिलकर हटाना है. उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या दूर करना भी समाजवादी पार्टी की देन है, समाजवादियों को खुशी होगी जब गरीब के बेटे को नौकरी मिलेगी. बिलकिस बानो केस पर उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है, लेकिन न्यायालय पर हम भरोसा करते हैं. जितने लोगों पर सरकार ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा है हमें भरोसा है सबको न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें-