BJP को लोगों को लड़ाकर राजनीति करना आता है, देश चलाना नहीं आता: अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आर्थिक मंदी और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को लोगों को लड़ाकर राजनीति करना आता है, देश चलाना नहीं आता।
लखनऊ, एबीपी गंगा। इन दिनों देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है और अर्थव्यवस्था का भी खस्ता हाल हो रखा है। इसको लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने ट्वीट कर केंद्र का घेराव करते हुए कहा कि बीजेपी को लोगों को लड़ाकर राजनीति करना आता है, लेकिन देश चलाना नहीं आता।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आम जनता के बिस्कुट पारले की मुंबई स्थित फ़ैक्ट्री का 87 सालों में पहली बार बंद होना और आम जनता की गाड़ी मारुती के मानेसर प्लांट में शट डाउन होना अर्थव्यवस्था के डूबने का सूचक है। बीजेपी को लोगों को लड़ाकर राजनीति करना आता है, लेकिन देश चलाना नहीं आता।'
आम जनता के बिस्कुट पारले की मुंबई स्थित फ़ैक्ट्री का 87 सालों में पहली बार बंद होना और आम जनता की गाड़ी मारुती के मानेसर प्लांट में शट डाउन होना अर्थव्यवस्था के डूबने का सूचक है.
भाजपा को लोगों को लड़ाकर राजनीति करना आता है, लेकिन देश चलाना नहीं आता. pic.twitter.com/wwR0IWbR0X — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2019
बता दें कि अर्थव्यवस्था की खस्ता हालात के चलते कई कंपनियां बंद होने की कगार पर हैं। इसी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने ये ट्वीट किया। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में यूपी में बिजली के दाम बढ़ाने पर योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने लिखा, 'एक तरफ घटती आय व मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है। वहीं, प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। कारोबारी व जनता सब त्रस्त हैं। उप्र में निवेश की घोषणाएं भी थोथी साबित हो रही हैं, क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है।'
एक तरफ़ घटती आय व माँग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है; वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं. कारोबारी व जनता सब त्रस्त हैं. उप्र में निवेश की घोषणाएँ भी थोथी साबित हो रही हैं क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है. pic.twitter.com/rRCiPium77
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 3, 2019
यह भी पढ़ें:
योगी सरकार पर अखिलेश यादव का आरोप, राज्य में कानून व्यवस्था फेल-लंबी होती जा रही है फर्जी एनकाउंटर की सूची यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपनी सभी इकाइयों को किया भंग, नरेंद्र उत्तम प्रदेश अध्यक्ष पद पर कायम अखिलेश ने यूपी सरकार पर किया बड़ा हमला, बोले- पुलिस झूठे मुकदमे लगा रही है, निर्दोष मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं