अफजाल अंसारी को योगी के मंत्री के लिए है हमदर्दी, चुनाव में राम मंदिर फैक्टर का भी दिया जवाब
UP Lok Sabha Exit Poll 2024: यूपी की लोकसभा के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. यहां की 80 सीटों के लिए सात चरण में मतदान हुए. अब सबकी निगाहें दो दिन बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर है.
UP Lok Sabha Elections Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 4 जून को नतीजे आने हैं. मतदान के बाद आ रहे ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन गाजीपुर से इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी का दावा एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग है. अफजाल अंसारी के अनुसार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है साथ ही उन्होंने एक और दावा कर सबको चौंका दिया है. सपा नेता अफजाल अंसारी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
अफजाल अंसारी ने किया ओपी राजभर का जिक्र
ओमप्रकाश राजभर से अपने संबंधों को लेकर मीडिया के सवाल पर अफजाल अंसारी का कहना है कि पूरी उनके लिये (ओमप्रकाश राजभर) हमदर्दी कल भी थी और आज भी है. उनके मन में भी मेरे लिये उतना ही स्थान है. सुभासपा से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलों पर भी उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि बीजेपी के लोग उनको बैक डोर से लाना चाहते हैं. उनको सामने से ले आया जाना चाहिए.
एनडीए पर किया जोरदार प्रहार
अफजाल अंसारी ने दावा किया कि चुनाव में मोदी और राममंदिर फैक्टर नहीं चला है और एनडीए दो सौ सीट के आंकड़े तक नहीं पहुंच पायेगी. इंडिया गठबंधन को तीन सौ से ज्यादा सीट मिलने का दावा अफजाल अंसारी कर रहे हैं.
चार जून का है इंतजार
सबके अपने-अपने जीत के दावे हैं और किसका एग्जिट पोल सही साबित होता है ये तो 4 जून को ही तय होगा, लेकिन अफजाल अंसारी अपनी और इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. गाजीपुर में उनका मुकाबला बीजेपी के पारसनाथ राय और बीएसपी के उमेश सिंह से है.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: 15 जून को मनाया जाएगा कैंची धाम मंदिर का 60वां स्थापना दिवस, प्रशासन तैयारियों के लेकर अलर्ट